ताज़ा खबररायपुर

सीएम की उपसचिव सौम्या चौरसिया गिरफ़्तार

रायपुर | संवाददाता: ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया. उन्हें रायपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिनों तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है.

सौम्या चौरसिया के ख़िलाफ़ ज़मीन ख़रीद बिक्री में करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

इसके अलावा उन पर छत्तीसगढ़ में प्रति टन कोयला पर 25 रुपये की लेवी वसूलने वाले गिरोह में शामिल होने का आरोप है.

ईडी ने अदालत में कहा कि यह वसूली 500 करोड़ रुपये से अधिक की है.

हालांकि अदालत में सौम्या चौरसिया के वकील ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया.

उनके वकील ने कहा कि इस मामले में पहले से गिरफ़्तार आरोपियों ने कहीं भी सौम्या चौरसिया की संलिप्तता की बात नहीं कही है.

गौरतलब है कि अक्टूबर में ईडी ने राज्य में एक साथ कई जगहों पर छापा मारा था. कई आईएएस अधिकारी और कारोबारियों से लगातार पूछताछ अब तक जारी है.

ईडी ने छापा की कार्रवाई सौम्या चौरसिया के घर पर भी की थी. इसके बाद से लगभग 8 बार सौम्या चौरसिया से पूछताछ हो चुकी थी.

इस मामले में पहले से ही तीन कारोबारी और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई जेल में हैं.

ईडी की ताज़ा कार्रवाई के बाद आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग इस मामले में गिरफ़्तार किये जा सकते हैं.

error: Content is protected !!