छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ का लंबित जीएसटी केवल 309 करोड़

नई दिल्ली | डेस्क: केंद्र सरकार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति केवल 309 करोड़ है. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह तथ्य सामने आया है.

पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में जीएसटी एक बड़ा मुद्दा रहा है.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी क्षतिपूर्ति समय पर नहीं मिलने के कारण विकास कार्यों के बाधित होने का हवाला देते रहे हैं.

अब सोमवार को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जो तथ्य पेश किये हैं, उसके अनुसार छत्तीसगढ़ की जीएसटी क्षतिपूर्ति की स्थिति बिल्कुल भिन्न है.

सांसद कोमली रेड्डी वेंकट रेड्डी के एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि 2020-21 में देश भर से सकल जीएसटी संग्रहण 1136805 करोड़ रहा है.

2021-22 में अप्रैल से अक्टूबर तक सकल जीएसटी संग्रहण 810816 करोड़ रहा है.

इस दौरान के आंकड़ों के अनुसार 24 नवंबर 2021 तक छत्तीसगढ़ को जारी की गई कुल जीएसटी क्षतिपूर्ति 10945 करोड़ रहा है.

वित्त वर्ष 2020-21 में एक के पीछे एक ऋण के रूप में 3109 करोड़ और 2021-22 में एक के पीछे एक ऋण के रुप में 4965 करोड़ है.

इन आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2021 तक छत्तीसगढ़ का कुल लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति 309 करोड़ है.

error: Content is protected !!