ताज़ा खबरदंतेवाड़ा

माओवादियों ने कांग्रेस नेता को मार डाला

दंतेवाड़ा | संवाददाता : संदिग्ध माओवादियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के पोटाली गांव में कांग्रेस नेता जोगा पोड़ियाम की हत्या कर दी. जोगा पोड़ियाम की जहां हत्या की गई, उससे लगभग 500 मीटर की दूरी पर सीएएफ का कैंप है.

जोगा पोड़ियाम पूर्व जनपद सदस्य थे. अभी उनकी पत्नी जनपद सदस्य हैं.

जोगा किसी समय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में थे. उनकी राजनीतिक गतिविधियों से माओवादी नाराज़ रहते थे. इसके बाद जोगा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.

अक्टूबर 2016 में संदिग्ध माओवादियों ने जोगा पोड़ियाम के बेटे हरीश पोड़ियाम की भी हत्या कर दी थी.

हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद इस बात की जांच की जा रही है कि जोगा पोड़ियाम की हत्या कहीं आपसी रंजिश का परिणाम तो नहीं है.

परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की रात सादे कपड़ों में दस माओवादी आए और जोगा पोड़ियाम को पकड़ कर घर से बाहर ले गए. इसके बाद परिजनों के सामने ही उनका गला रेत कर हत्या कर दी गई. इसके बाद सभी दस लोग जंगल की ओर चले गए.

जोगा पोड़ियाम लंबे समय से माओवादियों के निशाने पर थे और माओवादियों ने उन्हें चेतावनी भी दी थी.

बेटे को मार डाला था

जोगा पोड़ियाम के बेटे हरीश पोडियाम का माओवादियों ने अक्टूबर 2016 में अपहरण किया था. हरीश के साथ एक और युवक को माओवादियों ने उठाया था.

अपहरण के तीन दिन बाद हरीश को माओवादियों ने मार डाला और परिजनों को चेतावनी दी थी कि उसका शव तत्काल जला दिया जाए.

पुलिस जब पोटाली गांव में पहुंची, तब तक डरे-सहमे परिजनों ने हरीश का अंतिम संस्कार कर दिया था.

error: Content is protected !!