ताज़ा खबरदेश विदेश

सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से

नई दिल्ली | डेस्क : सीबीएसई अगले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरु करेगा. 2022-23 के अकादमिक वर्ष के लिए यह परीक्षा होगी.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया है कि 2023 में अकादमिक वर्ष के अंत में सिर्फ एक परीक्षा होगी.

भारद्वाज ने कहा कि दुनिया भर में कोविड के घटते असर को देखते हुए बोर्ड ने तय किया है कि 2023 में परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से शुरू किया जाएगा.

सीबीएसई ने फ़ैसला किया है कि वह पुराने अंदाज़ में बोर्ड परीक्षाओं को साल में सिर्फ एक बार आयोजित करेगी. साल 2022 में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को दो बार आयोजित किया गया था.

साल 2022 में आयोजित हुई दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए.

इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया. जहां 10वीं में 94.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 1.41 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में 95.21 प्रतिशत छात्राएं और 93.80 प्रतिशत लड़के सफल रहे हैं. वहीं, ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 90 फीसदी रहा.

12वीं में कुल 92.71 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं. सीबीएसई की यह परीक्षा पास करने वालों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र हैं.

वहीं 100 फीसदी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं. छात्रों के मुकाबले 3.29 प्रतिशत छात्राएं अधिक पास हुई हैं.

इन परीक्षाओं में सबसे अधिक पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर चेन्नई है. दिल्ली को चौथा और पांचवां स्थान हासिल हुआ है.

error: Content is protected !!