छत्तीसगढ़दुर्ग

छत्तीसगढ़: गैंगस्टर तपन दोषमुक्त

दुर्ग | संवाददाता: कन्हैया हत्याकांड में गैंगस्टर तपन दोषमुक्त हो गये हैं. भिलाई के बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड में न्यायधीश राजेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को तपन सरकार एवं चार अन्य को दोषमुक्त कर दिया है. तपन सरकार अभी जेल में बंद है.

अदालत ने इसी मामले में विनोद बिहारी को 7 साल की सजा तथा 25 लाख का जुर्माना लगाया है. विनोद बिहारी फिलहाल जमानत पर है.

गौरतलब है कि साल 20016 में आरोपियों ने कन्हैया यादव का अपहरण करके उसे जामुल में मौत के घाट उतार दिया था. आरोपियों ने साक्ष्य एवं पहचान छिपाने के लिये कन्हैया के शव को चिल्फीघाटी में फेंक दिया था.

भिलाई का गैंगस्टर तपन सरकार फिलहाल जेल में बंद है तथा महादेव मरार हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. तपन सरकार को मार्च 2015 में महादेव मरार की हत्या के दस साल बाद सजा सुनाई गई थी.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सुपारी तथा शूटर की प्रथा भिलाई से शुरु हुई थी. वहां पर कन्हैया यादव ने पहली बार गुंडागर्दी को व्यवसायिक रूप दिया था. उस समय तपन सरकार तथा महादेव मरार उसके गैंग में ही काम करते थे. बाद में तपन सरकार तथा महादेव मरार ने अलग होकर अपना-अपना गैंग बना लिया था.

इस दौरान तपन सरकार गिरोह महादेव की हत्या करने में कामयाब रहा. इससे महादेव गिरोह का सफाया हो गया.

error: Content is protected !!