छत्तीसगढ़बस्तर

बस्तर जल्द विकास का गीत गायेगा- रमन

रायपुर | संवाददाता: रमन सिंह ने कहा बस्तर जल्द विकास के गीत गायेगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुये कहा बस्तर निकट भविष्य में विकास के गीत गायेगा. उन्होंने कहा बस्तर को जल्द ही नक्सल हिंसा से मुक्ति मिल जायेगी. बस्तर के गांवों और वनों में ढोल और मांदल की स्वर लहरियां गूंजेंगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा राज्य सरकार बस्तर में नई पीढ़ी का निर्माण कर रही है.

उन्होंने कहा- रमन का एक सपना उस दिन पूरा होगा जब बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों में कलेक्टर, एसपी व डीएफओ जैसे पदों पर हम सब बस्तर की धरती के बेटे-बेटियों को जनता की सेवा करते हुए देखेंगे.

रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की यह तैयारी है कि हमारे ही बीच के बेटे-बेटियां संघ लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर इन उच्च प्रशासनिक पदों पर काम करें. हम सब मिलकर बस्तर में एक नई पीढ़ी के निर्माण में लगे हैं.

उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि बस्तर वासियों के बच्चे न केवल स्कूल कॉलेजों में पढ़ें बल्कि पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शामिल हो और उच्च पदों पर पहुंचे.

उन्होंने इस मौके पर 231 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!