देश विदेश

मोदी जी की तस्वीर गायब हो गई-प्रियंका

रायपुर | संवाददाता : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना का टीका लगवाकर कुछ लोग मर गए, कुछ बीमार हो गए. पहले सर्टिफिकेट मिलता था, तो उसमें मोदी जी की फोटो होती थी, लेकिन अब लगवाओगे तो नहीं मिलेगी.

कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में उन्होंने एक सभा में कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी की सरकार में गरीबों के साथ अन्याय हुआ, खरबपतियों और उद्योगपतियों के साथ नहीं हुआ. मोदी जी ने देश की संपत्ति को अपने मित्रों को सौंप दिया.आपकी कई बातें हैं, आपकी दिक्कतें हैं, लेकिन उनकी बातें नहीं हो रही हैं. आपके मंचों पर बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, जी-20 की बातें होती हैं, लेकिन आपके संघर्षों की बातें नहीं होती हैं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी खुद को बड़ा ईमानदार बताते हैं, लेकिन इस देश में भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए. यह स्कीम थी, जो चंदा देगा, उसका नाम गुप्त रहेगा. इसके तहत अपने बड़े-बड़े मित्रों से चंदा लिया. पहले उनके ऊपर छापा मारा, फिर चंदा लेकर जांच बंद कर दी.

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े भ्रष्ट नेताओं को अपने पार्टी में डाल रखा है. जो दूसरी पार्टियों के नेता थे. पहले उन पर दबाव डाला, जांच शुरू की. जब उनकी पार्टी में आ गए तो वह दूध के धुले हो गए.

प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, महिलाएं जलाई जा रही हैं, उनका शोषण हो रहा है, जो कर रहा है, सरकार उसे बचाने में लगी है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो पहले जवाबदेही होती थी, इंदिरा जी, राजीव जी अपने संसदीय क्षेत्र में जाते थे, तो लोग डांट देते थे. कहते थे बैठो चाय पिओ, लेकिन वोट तभी मिलेगा जब सड़क बनेगी. प्रधानमंत्री को भी डांट देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

error: Content is protected !!