छत्तीसगढ़

आईईडी ब्लॉस्ट में बाल-बाल बचे थाना प्रभारी

बीजापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में थाना प्रभारी की गाड़ी संदिग्ध माओवादियों द्वारा किये गए विस्फोट की चपेट में आ गई. इस विस्फोट में गाड़ी में सवार थाना प्रभारी और एक आरक्षक बाल-बाल बच गए.

पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह फरसेगढ़ के थाना प्रभारी आकाश मसीह पुलिस के एक जवान के साथ शासकीय काम से बीजापुर आ रहे थे.

इसी दौरान संदिग्ध माओवादियों द्वारा फरसेगढ़ और रानीबोदली गांव के बीच किए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में उनका वाहन आ गया.

हालांकि इस विस्फोट में गाड़ी को आंशिक नुकसान पहुंचा है. इस घटना में थाना प्रभारी आकाश मसीह और जवान दोनों सुरक्षित हैं.

पिछले कुछ महीनों से सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ़ अभियान तेज़ कर रखा है.

पुलिस ने जनवरी से अब तक 115 संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया है.

error: Content is protected !!