तकनीक

मंगलयान तीसरे कक्षा में पहुंचा

चेन्नई | एजेंसी: भारतीय मंगलयान का तीसरा कक्षा उन्नयन शनिवार सुबह सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने यह जानकारी दी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अनुसार कक्षा उन्नयन का काम शनिवार तड़के 2.10 बजे शुरू हुआ.

मंगलयान पर मौजूद मोटर को 707 सेकेंड तक चालू रखा गया और इसके तहत मंगलयान पृथ्वी से अधिकतम 71,636 किलोमीटर दूर स्थापित कर दिया गया, जबकि इसके पहले मंगलयान की स्थिति पृथ्वी से अधिकतम 40,186 किलोमीटर दूर थी.

छह कक्षा उन्नयनों में से इसरो ने तीन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. पहला कक्षा उन्नयन गुरुवार को और दूसरा शुक्रवार को संपन्न हुआ था.

अंतिम कक्षा उन्नयन कार्यक्रम एक दिसंबर को होगा और मंगलयान को मंगल की ओर रवाना कर दिया जाएगा.

इसरो के अनुसार 300 दिन की अंतरिक्ष यात्रा के बाद मंगलयान सितंबर 2014 में मंगल ग्रह के पास पहुंचेगा.

इसरो के अनुसार यान की सभी प्रणालियां सही तरीके से काम कर रही हैं. भारत के प्रथम मंगल ग्रह अभियान पर 450 करोड़ रुपये की लागत आई है.

error: Content is protected !!