ताज़ा खबरदेश विदेश

भूपेश बघेल बनाए गए रायबरेली के पर्यवेक्षक

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली सीट के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली सीट का पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अमेठी सीट पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के नज़दीकी किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 1999 के बाद यह पहला मौका है जब अमेठी सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है.

उत्तर-प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान भी भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने जिम्मा दिया था.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा सैकड़ों की संख्या में छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेसी उत्तरप्रदेश में जुटे थे.

भूपेश बघेल के दो सलाहकारों ने तो पूरी कमान संभाली थी.

हालांकि इसका कोई लाभ कांग्रेस पार्टी को नहीं मिल पाया था.

error: Content is protected !!