स्वास्थ्य

कुष्ठ रोगियों की संख्या बढ़ी

नई दिल्ली | एजेंसी: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को देशभर में कुष्ठ रोग के मामलों में कमी के उसके दावे पर नोटिस जारी किया है. मीडिया में सरकारी आंकड़े के हवाले से जो बताया गया है कि सच्चाई इसके विपरीत है.

एनएचआरसी ने मीडिया रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए एक बयान में कहा है, “सरकार ने घोषित किया है कि कुष्ठ रोग नियंत्रण में है, लेकिन सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 2010-11 में 126,800, 2011-12 में 127,295 और 2012-13 में 134,752 नए मामले सामने आए.”

इसमें कहा गया है, “नए मामले कई राज्यों में सामने आए हैं और रोग उन्मूलन के स्तर को बनाए रखने के लिए तुरंत कदम उठाना जरूरी है. यह स्तर देश में प्रति 10,000 की आबादी पर एक मामला होना चाहिए.”

आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया की रिपोर्ट सही है तो यह मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को खड़ा करता है, इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय को एक नोटिस जारी कर चार सप्ताह में रिपोर्ट तलब की गई है.

error: Content is protected !!