ताज़ा खबरदेश विदेश

मोदी ने फिर उठाया राम मंदिर का मुद्दा

जांजगीर | संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेसी पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाएंगे? हमने मंदिर बनवा दिया. हमने निमंत्रण भी भिजवाया, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया. क्या ये भगवान राम का अपमान नहीं है? क्या ये छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान नहीं है?

नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने के लिए आज से छत्तीसगढ़ में हैं. आज वे शक्ति में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

वे कल भी राज्य में भाजपा की सभाओं को संबोधित करेंगे.

शक्ति की सभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि 60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई. इस दौरान कांग्रेस के नेता सिर्फ अपना तिजोरी भरने का काम किया.

उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई है. ये कांग्रेस की डीएनए में हैं.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छिनना पड़े तो कांग्रेस एक सेकेंड भी नहीं लगाएंगी. भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है. पहले कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश घोषित कर देंगे. अब कांग्रेस का एक उम्मीदवार कह रहा है, गोवा पर देश का संविधान लागू नहीं होता है. गोवा पर संविधान थोपा गया है. उन्होंने यह बातें कांग्रेस के शहजादे को बताई हैं. यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है. यह भारत का अपमान है, यह संविधान का अपमान है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर का संविधान जम्मू-कश्मीर में चल रहा है. कांग्रेस का उम्मीदवार अपने नेता से कह रहा है और उसके नेता ने मूक सहमति दी है. यह देश को तोड़ने की सोची-समझी साजिश है.

उन्होंने कहा कि गोवा में संविधान को नकार रहे हैं. कल पूरे देश में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को नकारने का पाप करेंगे.

धमतरी में भी बरसे

इधर धमतरी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली माओवादी हिंसा बढ़ती रही. आखिर ये कांग्रेस और हिंसा का कौन सा कनेक्शन है? जवाब है भ्रष्टाचार. अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस इसे बढ़ावा देती रही. लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नक्सली हिंसा और भ्रष्टाचार दोनों को काबू किया है. मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं कि माओवाद को, नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा. मैं उन हर माता को आश्वासन देता हूं कि आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो, वो बंदूकें लेकर जंगल में भटकने को मजबूर न हो जाएं, मैं वादा करता हूं कि नक्सवाद को जड़ से उखाड़ दूंगा.

मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं. कांग्रेस सरकार कहती थी कि एक रुपए दिल्ली से चलेगा तो 15 पैसा पहुंचेगा. उनके प्रधानमंत्री कहते थे. जब एक रुपए चलते थे तो रास्ते में 85 पैसे कौन सा पंजा लूट लेता था. जब आपने मोदी को अवसर दिया तो मैंने इनकी लूट की दुकान पर ताला लगा दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया. साहू समाज को गाली दी. मेरी स्वर्गीय माता जी को गाली दी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के करनी का फल है कि जो गरीब जहां था, वहीं रहा. कांग्रेस के दशकों के राज में यही रहा. उनके राज में गरीब, आदिवासी, दलित पिछड़े रह गए.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश में एक आदिवासी बेटी राष्ट्रपति है, छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री है, छत्तीसगढ़ के ओबीसी उप मुख्यमंत्री है, जब मध्य प्रदेश में एक ओबीसी मुख्यमंत्री है. जब ये ऐसे पदों पर पहुंच रहे हैं तो कांग्रेस को लोकतंत्र खतरे में दिखाई देने लगा है. यह लोग देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं.

error: Content is protected !!