रायपुर

मरकाम ने पूछे स्मृति ईरानी से 8 सवाल

रायपुर | संवाददाता : कांग्रेस पार्टी ने भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में आयोजित ‘महतारी हुंकार रैली’ को लेकर स्मृति ईरानी से आठ सवाल पूछे हैं.

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने आज बिलासपुर पहुंच कर इस रैली की शुरुआत की.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्मृति ईरानी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर कहा कि जब खाद्य तेल, सरसों के तेल की कीमत, शक्कर, आटा, दालों की कीमत आज की अपेक्षा आधी थी, तब स्मृति को महंगाई अधिक लग रही थी.

मोहन मरकाम के आठ सवाल

आज देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है स्मृति क्यों चुप हैं? पूर्ववर्ती सरकार में जब झलियामारी जैसी घटनाओं में बच्चियों से दुराचार हो रहा था तत्कालीन सरकार एफआईआर भी नहीं दर्ज कर रही थी तब स्मृति क्यों मौन थीं?

रमन राज में जब छत्तीसगढ़ से 27 हजार से अधिक महिलाएं लापता थी तब स्मृति कहां थीं?

जब प्रदेश में हर दिन एक दुराचार की घटना होती थी, और तीसरे दिन सामूहिक दुराचार की घटना होती थी तब स्मृति कहां थीं?

हिड़मा मड़कम, मीना खल्को के साथ हुई दरिंदगी पर आप क्यों चुप थीं?

मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते देशभर में 1 करोड़ 50 लाख महिलाओं के हाथ से रोजगार छीना गया है, उन हाथों को रोजगार दिलाने स्मृति ईरानी क्या प्रयास किया?

गुजरात में भाजपा सरकार ने सजायाफ्ता 11 रेप के आरोपियों को जेल से रिहा किया है, स्मृति ईरानी उस दौरान मौन क्यों थी?

कठुआ उन्नाव में आपकी संवेदना कहां मर गई थी?

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी के लिए आंदोलन कर रही हैं, क्या स्मृति ईरानी उमा भारती के समर्थन में आंदोलन में शामिल होंगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!