राष्ट्र

10वीं में लड़कियों ने फिर मारी बाजी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं के नतीजे गुरुवार को यहां घोषित हो गये हैं. गुरुवार को यहां 10वीं के नतीजे घोषित किए गए. आधिकारिक बयान के मुताबिक, 10वीं कक्षा में 97.82 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई, जबकि 96.98 लड़के उत्तीर्ण हुए.

कुल 94,474 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किए, जिनमें से 49,392 लड़के, जबकि 45,082 लड़कियां थीं.

दिल्ली में 8,026 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए अंक मिले.

इस साल उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों का प्रतिशत घटकर 97.32 प्रतिशत रहा है, जो 2014 में यह 98.87 प्रतिशत था.

केरल के तिरुवनंतपुरम क्षेत्र में सर्वाधिक 99.77 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो सभी क्षेत्रों में सर्वाधिक है.

इस साल कुल 13,73,853 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं, जो 2014 के मुकाबले 3.37 प्रतिशत अधिक है.

सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूल इंटरनेट पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपने स्कूल का कोड और ईमेल-आईडी डाल स्वयं को पंजीकृत कर अपने नतीजे प्राप्त कर सकते हैं.

अधिकारी ने बताया कि हालांकि, इंटरनेट पर बड़ी मात्रा में विद्यार्थियों द्वारा अपना परीक्षा परिणाम देखने की वजह से बोर्ड की वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही थी.

एक छात्र ने शिकायत के लहजे में कहा, “मैं 15 मिनट से अपना परीक्षा परिणाम देखने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वेबसाइट काम नहीं कर रही है. सर्वर डाउन है.”

error: Content is protected !!