देश विदेश

बांग्लादेश: रेलगाड़ी-बस की टक्कर, 10 मरे

ढाका | समाचार डेस्क: बांग्लादेश में रेलगाड़ी ने बारातियों से भरे एक बस में टक्कर मार दी जिससे 10 लोग घटना स्थल पर ही मारे गये तथा 50 सवार घायल हो गयें हैं. रेलगाड़ी सैयदपुर से खुलना जा रही ‘सीमांत एक्सप्रेस’ तड़के 3.45 बजे के आसपास क्रासिंग से गुजर रही थी.

बांग्लादेश के झेनैदा जिले में शुक्रवार को एक रेलवे क्रासिंग पर रेलगाड़ी और बस के बीच भयंकर टक्कर हुई. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ी ने बारातियों से खचाखच भरी बस को टक्कर मार दी. बाराती एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे.

बारातियों से भरी बस, आने वाली रेलगाड़ी की जांच किए बिना मानवरहित रेलवे क्रासिंग पार कर रही थी तभी रेलगाड़ी ने बस में टक्कर मार दी.

अधिकारी ने बताया, “रेलगाड़ी, बस को पटरियों पर लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते ले गई.”

स्थानीय लोग, दमकल सेवा और पुलिस दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं.

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायल लोगों की हालत गंभीर है.

error: Content is protected !!