कलारचना

मिस्र में प्रशंसकों से मिलेंगे ‘..एंथनी’

जोधपुर | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ के ‘एंथनी’ अमिताभ अपने प्रशंसकों से मिलने मिस्र जा रहें हैं. जहां पर उनकी फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ का प्रदर्शन किया जाने वाला है. अमिताभ बच्चन ‘इंडिया बाय द नील फेस्टीवल 2015’ में भाग लेने के लिए मिस्र जाने वाले हैं. उन्हें आशा है कि मिस्र प्रवास के दौरान वह अपने प्रशंसकों से मुलाकात कर सकेंगे.

अमिताभ ‘इंडिया बाय द नील फेस्टीवल 2015’ का उद्घाटन करेंगे, जिसमें समकालीन एवं शास्त्रीय संगीत, नृत्य, रंगमंच, दृश्य कला, फिल्म, खानपान और साहित्य का समागम होगा. अमिताभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जहां 1977 में आई उनकी फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

अमिताभ ने शनिवार को जोधपुर में विख्यात शिलांग चैंबर कोयर और वियना चैंबर ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति दी.

उन्होंने मिस्र यात्रा के लिए अपने उत्साह को अपने ब्लॉग पर जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “मैं कल वापस आ रहा हूं.. और उसके बाद ‘इंडिया बायद नील फेस्टीवल’ में हिस्सा लेने के लिए मिस्र एवं काहिरा की यात्रा की तैयारी करूंगा. समारोह कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है.”

‘इंडिया बाय द नील फेस्टीवल’ का यह तीसरा संस्करण है, जो 30 मार्च से 17 अप्रैल तक चलेगा. उत्सव का उद्देश्य भारत-मिस्र के बीच साहित्यिक हस्तियों, कलाकारों, विजुअल कलाकारों के सहयोगी आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है.

error: Content is protected !!