देश विदेश

शरीफ के पास वार्ता का अधिकार नहीं: तालिबान

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तानी तालिबान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास आतंकवादियों से वार्ता करने का कोई अधिकार नहीं है और न ही शरीफ सरकार शांति वार्ता के बारे में गंभीर है.

पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के अनुसार एक साक्षात्कार में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के प्रवक्ता शहदुल्ला शाहिद ने कहा कि केवल पाकिस्तानी सेना को ही वार्ता करने का अधिकार है.

टीटीपी के प्रवक्ता शाहिद ने कहा, “जब वह पाकिस्तान में थे तो उन्होंने एक बात कही. अब वह अमेरिका गए हैं तो वहां वह वार्ता की शर्तो के बारे में कह रहे हैं.”

खबरों के अनुसार तालिबान ने कहा है कि वे केवल तभी वार्ता करेंगे, जब सरकार इसकी अधिकारिता को साबित करने को तैयार होगी.

पाकिस्तान तालिबान ने यह भी मांग की है कि सरकार देश के कबायली इलाकों से सेना हटाए, आतंकवादियों को रिहा करे और ड्रोन हमलों को रोके.

error: Content is protected !!