राष्ट्र

मनमोहन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली | एजेंसी: कोयला घोटाले में मिले सम्मन के खिलाफ मनमोहन सिंह सर्वोच्य न्यायालय पहुंच गये हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में विशेष अदालत द्वारा अपने खिलाफ जारी सम्मन को चुनौती देने के लिए बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया. मनमोहन को निचली अदालत से यह सम्मन उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को को ओडिशा में तालाबीरा 2 कोयला ब्लॉक आवंटन के संबंध में जारी हुआ है.

मनमोहन की याचिका पर गुरुवार सुबह सुनवाई की संभावना है.

विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत परासर ने मनमोहन सिंह को हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक के आवंटन के मामले में आरोपी मानते हुए 11 मार्च को सम्मन जारी किया था.

विशेष अदालत ने 11 मार्च को मनमोहन सिंह, कुमार मंगलम और पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव पी.सी.पारेख सहित छह लोगों को सम्मन जारी किया था.

तीनों को आपराधिक साजिश, विश्वासघात तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सम्मन जारी किया गया.

error: Content is protected !!