राष्ट्र

अखाड़ा बनी लोकसभा, पेपरस्प्रे का इस्तेमाल

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: गुरुवार को सदन में तेलंगाना बिल का विरोध कर रहे एक सांसद ने कालीमिर्च स्प्रे छिड़क दिया जिससे कई सांसदों की तबीयत खराब हो गईऔर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली इस घटना में कांग्रेस से निष्कासित सांसद लगदापति राजगोपाल द्वारा पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किए जाने के बाद तेदेपा सांसद वेणुगोपाल द्वारा चाकू निकाले जाने की खबर भी सामने आई है, हालांकि वेणुगोपाल ने इससे इंकार किया है.

इस दौरान कुछ सांसदों के बीच हाथापाई भी होने और बिल का विरोध कर रहे सांसदों द्वारा लोकसभा के महासचिव के टेबल का शीशा भी तोड़ दिया गया.

इस भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई और सदन को खाली करा दिया गया.

संसद में इस हिंसक घटनाक्रम की सभी दलों ने कड़ी निंदा करते हुए इसे संसदीय इतिहास का सबसे बुरा दिन बताया है. दोषी सांसदों की सदस्यता रद्द करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठी है.

इस पर स्पीकर मीरा कुमार ने कहा है कि इस घटना से मुझे काफी तकलीफ पहुंची है. यह पूरी तरह से असंवैधानिक और शर्मनाक घटना है. यह लोकतंत्र पर काला धब्बा है

error: Content is protected !!