देश विदेश

ISIS समर्थक ने अध्यापक को छुरा घोंपा

पेरिस | समाचार डेस्क: पेरिस के एक उपनगर में सोमवार को एक अज्ञात शख्स ने प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक को छुरा घोंप दिया. हमलावर ने दावा किया है कि वह इस्लामिक स्टेट का समर्थक है. फिलहाल शिक्षक खतरे से बाहर है.

बीबीसी की रपट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि 45 वर्षीय शिक्षक के पीठ और गले में उस समय छुरा घोंपा गया था, जब वह अनुबरविलियर्स के जीन-पेरिन प्रीस्कूल की कक्षा में जाने की तैयारी कर रहा था.

हमालावर नकाब और दस्ताने पहने हुए था और उसके पास कोई हथियार नहीं था. उसने कक्षा में मिले हथियारों का ही इस्तेमाल किया.

हमलावर ने बॉक्स कटर या कैंची से शिक्षक को मारा और भागने से पहले वह चिल्लाया, “यह इस्लामिक स्टेट है! यह एक चेतावनी है!”

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त कोई भी छात्र वहां मौजूद नहीं था, लेकिन स्टाफ के अन्य सदस्य इमारत में ही थे. हमले के बाद स्कूल में कक्षाएं रद्द कर दी गईं.

आईएस की फ्रेंच भाषा की पत्रिका ‘दार-अल-इस्लाम’ ने फ्रांस में शिक्षकों की हत्या के लिए अपने समर्थकों से हाल ही में आग्रह किया था. पत्रिका ने धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ाने वाले इन शिक्षकों को ‘अल्लाह के दुश्मन’ करार दिया था.

गौरतलब है कि 13 नवंबर को पेरिस आतंकी हमलों के बाद से स्कूलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पेरिस हमले में 130 लोग मारे गए थे.

error: Content is protected !!