छत्तीसगढ़

मोदी थे सिमी के निशाने पर

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने कहा कि रायपुर में पकड़े गये सिमी के सदस्यो के निशाने पर नरेन्द्र मोदी थे. डीजीपी रामनिवास ने बताया कि सिमी के आतंकवादी अंबिकापुर में मोदी पर हमला करना चाहते थे परन्तु सुरक्षा व्यवस्था को देखकर वे ऐसा न कर सके.

गौर तलब है कि पिछले दिनों रायपुर से सिमी के कथित आतंकवादी गिरफ्तार किये गये थे.

ज्ञात्वय रहे कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सिमी के आठ संदिग्धों में से तीन ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया था. पटना विस्फोट और अन्य आतंकवादी गतिविधियों में तीनों आरोपियों का हाथ होने की बात बताई जा रही हैं. जबकि फरार तीन अन्य सिमी सदस्यों की तलाश की जा रही है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राजधानी पहुंचते ही फरार आतंकवादियों पर 10-10 लाख रुपये इनाम घोषित कर दिए हैं. एनआईए की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं अन्य पांच संदिग्धों को 22 नवम्बर तक रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है.

error: Content is protected !!