छत्तीसगढ़बाज़ार

आलू-प्याज, शक्कर, अनाज के कारोबार टैक्स मुक्त

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के लगभग 15 हजार कारोबारियों को अब सेल टैक्स रजिस्ट्रेशन करवाने के झंझट से मुक्त मिल जाएगी. राज्य बजट में सेल टैक्स रजिस्ट्रेशन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है.

बजट में आलू-प्याज, शक्कर तथा अनाज के कारोबार को टैक्स फ्री कर दिया गया है. अभी तक 10 लाख तक सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को राशि अधिक होने पर तुरंत सेल टैक्स में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था. इससे बहुत-से कारोबारियों को परेशानी उठानी पड़ती थी, क्योंकि कारोबार बढ़ने के कारण इन दिनों 10 लाख से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों की संख्या अधिक है.

इसके चलते ही इस सीमा को बढ़ाने की मांग लंबे समय से कारोबारी कर रहे थे. कारोबारी सन्नी तेजवानी का कहना है कि बजट में किया गया प्रावधान राज्य में कारोबार की रफ्तार बढ़ाने में सहायक होगा.

बजट में आलू-प्याज, शक्कर तथा अनाज के कारोबार को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इससे प्रदेश के कारोबारी काफी लाभान्वित होंगे. कारोबारियों का कहना है कि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी. यह प्रावधान प्रदेश में व्यापार-उद्योग बढ़ाने में सहायक होगा.

error: Content is protected !!