छत्तीसगढ़

भास्करपारा कोल ब्लॉक टॉपवर्थ को

नई दिल्ली | संवाददाता: छत्तीसगढ़ का भास्करपारा कोल ब्लॉक टॉपवर्थ ग्रुप को मिला है. उल्लेखनीय है कि कोल ब्लॉक की तीसरे चरण की नीलामी में मंगलवार को भास्करपारा कोल ब्लॉक टॉपवर्थ ग्रुप की सब्सिडियरी क्रेस्‍ट स्‍टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड ने बोली लगाकर हासिल किया.

इस कोल ब्लॉक को हासिल करने की दौड़ में जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड भी शामिल थी.

टापवर्थ ग्रुप ने छत्तीसगढ़ के भास्करपारा कोल ब्लॉक के लिये सबसे ज्यादा 755 रुपये प्रति टन की बोली लगाई थी.

छत्तीसगढ़ के भास्‍करपारा कोल ब्‍लॉक में कुल 2.406 करोड़ टन कोयले का भंडार मौजूद है.

छत्‍तीसगढ़ के भास्करपारा कोल ब्‍लॉक से 1817 करोड़ रुपये मिलेंगे.

भास्‍करपारा कोल ब्‍लॉक की नीलामी में जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड, क्रेस्‍ट स्‍टील एंड पावर लिमिटेड और गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड ने बोली लगाई थी.

error: Content is protected !!