कलाताज़ा खबर

संगीतकार बप्पी लहरी का निधन

मुंबई | डेस्क: संगीत निर्देशक बप्पी लहरी का निधन हो गया है. 69 साल के बप्पी लहरी ने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में मंगलवार को रात 11 बजे आखिरी सांस ली.

बप्पी लहरी ने 1970-80 के दशक की फ़िल्मों में डिस्को थीम वाले कई मशहूर गाने दिए. उन्हें ‘चलते चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ जैसी फ़िल्मों में लोकप्रिय गाने देने के लिए जाना जाता है.

उनका आख़िरी हिंदी गाना साल 2020 की आई फिल्म ‘बागी 3’ के लिए था.

बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के शहर जलपाईगुड़ी में हुआ था,उनका दिया हुआ नाम आलोकेश’बप्पी’लहरी था,अपने फ़िल्मी के लिए उन्होंने अपना नाम बप्पी लहरी चुना.

वह लंबे वक्‍त से बीमारी चल रहे थे.

उनके डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया बप्पी लहरी ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया और सीने में संक्रमण से पीड़ित थे. वह 29 दिनों तक मुंबई के जूहु स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती रहे. 15 फरवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

error: Content is protected !!