मुकुल रॉय पर ममता बोलीं-घर का लड़का, घर लौटा
कोलकाता | डेस्क: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दिग्गज नेता और पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय वापस अपनी पुरानी पार्टी यानी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनके साथ उनके बेटे और विधायक शुभ्रांशु रॉय भी पार्टी में लौट आए हैं
बीबीसी के अनुसार सांसद पार्थ चटर्जी ने कोलकाता में पार्टी मुख्यालय में हुए प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान इसका ऐलान किया.
मुकुल रॉय की वापसी का एलान कोलकाता मे तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके भतीजे और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में हुआ.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय को पार्टी का पुराना सदस्य बताते हुए कहा ‘घर का लड़का, घर लौट आया’.
Warmly welcoming the National Vice-President of @BJP4India, Shri Mukul Roy, into the Trinamool family. We understand the multiple challenges he faced in BJP.
We look forward to this new journey whereby we can work in unison, prioritizing the well-being of the people of India.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 11, 2021
ममता बनर्जी ने कहा, “मुकुल घर का लड़का है और घर लौट आया है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी अभियान के दौरान मुकुल रॉय ने कभी उनके ख़िलाफ़ कभी कोई बात नहीं की और नही कभी ‘गद्दारी’ की.
ममता ने कहा कि उनके और मुकुल रॉय के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा.
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ममता ने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि वहाँ हर किसी को शोषण होता है.
ममता ने बीजेपी को ‘ज़मींदारों की पार्टी’ बताते हुए कहा कि मुकुल रॉय पर दबाव डालकर उन्हें अपने साथ किया गया था.
वहीं, मुकुल रॉय ने कहा कि टीएमसी में वापसी के बारे में वो लिखित में विस्तार से जानकारी देंगे.