छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में 3 और कोरोना मरीज़ों को छुट्टी

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित 3 और मरीज़ों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अब तक 10 मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से अब तक सात लोगों को इलाज़ के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

छत्तीसगढ़ में इलाज के बाद जिन्हें कोरोना से मुक्त बता कर छुट्टी दी गई है, उनमें बिलासपुर और रायपुर के दो मरीज़ों की आयु 60 साल से अधिक है. जिन मरीज़ों को अब तक अस्पताल से छुट्टी मिली है, उनमें छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित युवति भी शामिल है, जो लंदन से रायपुर लौटी थी.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार की सुबह ट्वीट करके तीन मरीज़ों की छुट्टी की खबर दी.


इससे पहले शनिवार को एक मरीज को एम्स से छुट्टी दी गई थी.

इधर कोरबा ज़िले के कटघोरा से एम्स में भर्ती कराये गये 16 साल के किशोर में अब तक संक्रमण के लक्षण नज़र नहीं आये हैं. तबलीगी जमात से जुड़ा यह किशोर महाराष्ट्र से महीने भर पहले एक दल से आया था, जो कटघोरा की एक मस्ज़िद में रुका हुआ था. जहां जांच के बाद इस किशोर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

error: Content is protected !!