कलारायपुर

हर दिन 4 लाख रुपये का सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ का संस्कृति विभाग हर दिन लगभग 5 सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाता है. पिछले तीन सालों में हुये कार्यक्रमों को लेकर विभाग का यही दावा है.

इस पर संस्कृति विभाग ने हर दिन औसतन 4 लाख 27 हज़ार रुपये से अधिक की रकम भी खर्च की है.

विधानसभा में पेश एक जानकारी के अनुसार 2016 से इस साल 20 जनवरी तक विभाग ने राज्य में कुल 4989 सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाये हैं. यानी पिछले तीन सालों में हर दिन के कार्यक्रम का औसत 4.86 होता है.

संस्कृति विभाग ने इन कार्यक्रमों पर कुल 46 करोड़ 76 लाख, 76 हज़ार और 786 रुपये खर्च किये हैं. यानी हर दिन का औसत 4 लाख 27 हज़ार 102 रुपये है.

उत्सवों पर खर्च

आंकड़ों के अनुसार संस्कृति विभाग ने 2015-16,2016-17 और 2017-18 में राज्योत्सव का आयोजन किया था. इसके अलावा नवागढ़-बेमेतरा महोत्सव का भी आयोजन 2016-17 में किया गया था.

विभाग का दावा है कि इन सभी आयोजनों पर कुल 80,593,292 रुपये खर्च किये गये.

दिलचस्प ये है कि राज्य के कलाकारों पर इन आयोजनों में 11,083,126 रुपये खर्च किये गये, जबकि बाहर के कलाकारों को 34,785,261 रुपये की रकम खर्च की गई.

error: Content is protected !!