सरगुजा

छत्तीसगढ़: उल्टी-दस्त से 6 मौतें

अंबिकापुर | संवाददाता: सरगुजा के आसनपानी गांव में उल्टी-दस्त से सात दिनों के भीतर 6 लोगों की मौतें हो गई हैं. मरने वालों में से एक झारखंड निवासी 25 वर्षीय बीरसाय भी है. गुरुवार को बीरसाय की मौत के बाद जब उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि पिछले हफ्ते भर में इसी गांव में 60 वर्षीय जगदीश कोरवा, 70 वर्षीय ठेपन देवा कोरवा, डेड़ साल की मिनिता कोरवा, 7 साल का जंगलू कोरवा सहित आधा दर्जन की मौत उल्टी-दस्त से हो चुकी है.

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम आसनपानी के लिये रवाना की गई. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले हफ्ते भर से उल्टी-दस्त की प्रकोप गांव में जारी है.

ग्रामीणों का कहान है कि उन्हें विकासखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिये पहाड़ी रास्तों से होकर कई नदी-नालों को पार करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि आवागमन की भी कोई सुविधा नहीं होने से समय पर वे इलाज नहीं करा पाते हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि आसनपानी में कहने को तो उप स्वास्थ्य केन्द्र पर परन्तु अधिकांश समय उसमें ताला बंद रहता है.

घनेसपुर की सरपंच बलो बाई का कहना है कि उसने उल्टी-दस्त की सूचना उप स्वास्थ्य केन्द्र को देनी चाही परन्तु वहां पर कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं था.

error: Content is protected !!