तकनीक

गूगल की कमान सुंदर पिचाई को

नई दिल्ली | एजेंसी: सर्च इंजन गूगल की कमान भारतीय मूल के सुंदर पिचाई के हाथ में आ गई है. उन्हें गूगल का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए सुंदर पिचाई को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट किया, “बधाई सुंदर पिचाई. गूगल में नई भूमिका के लिए आपको मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामना.”

चेन्नई में जन्मे 43 साल के सुंदर पिचाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से स्नातक हैं. वह भारतीय मूल के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें आईटी कंपनी की कमान सौंपी गई है.

इससे पहले फरवरी 2014 में सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया था.

error: Content is protected !!