बिलासपुर

जेलर एवं सहायक जेलर निलंबित

बिलासपुर | संवाददाता: बिलासपुर केंद्रीय जेल में रसूखदार कैदियों के लिए किचन में चल रहे स्पेशल ढाबे के मामले में राज्य के डीजीपी जेल ने जेलर और असिस्टेंट जेलर को निलंबित कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि गत 1 फरवरी को प्रभारी जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा ने पदभार ग्रहण करते ही बिलासपुर सेंट्रल जेल की व्यवस्था का जायजा लिया था. इस औचक निरीक्षण में उन्होंने पाया था कि जेल के किचन में कुछ कैदियों के लिए सामान्य से विशेष खाना अलग से पकाया जा रहा था.

श्री तिग्गा ने पाया था कि वहां एचएमटी चावल, अनिक घी, अरहर दाल, बेसन, मूंगदाल और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित खाद्य पर्दाथ का इस्तेमाल कर कुछ कैदियों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही थी. इसके बाद श्री तिग्गा ने जेल मुख्यालय और कलेक्टर को इसके बाबत निरीक्षण रिपोर्ट भेजी.

इस रिपोर्ट के के आधार पर इस गड़बड़ी के लिए बिलासपुर सेंट्रल जल के जेलर एमआर भोसले और सहायक जेलर पर कार्रवाई की गई है.

error: Content is protected !!