कलारचना

प्रियंका अमरीकी लहजा सीख रही है

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: प्रियंका चोपड़ा को अमरीकी धारावाहिक में काम करने से पहले अंग्रेजी बोलने का अमरीकी लहजा सीखना पड़ रहा है. प्रियंका अक प्रशिक्षु एफबीआई की भूमिका कर रही है जिसके लिये उसी के लहजे में बोलना किरदार की जरूरत है. अमरीकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ का प्रस्ताव लपकने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपड़ा इसके लिए बोलने का सही लहजा सीखने की ट्रेनिंग ले रही हैं. प्रियंका ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “आज बोलने का सही लहजा सिखाने वाला प्रशिक्षण बहुत लंबा रहा. उफ! कुछ खाने की जरूरत है.”

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपड़ा विदेशी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ में फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की एक प्रशिक्षु की भूमिका में नजर आएंगी. वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, 32 वर्षीया प्रियंका ने दिसंबर 2014 में अमरीकी स्टूडियो एबीसी के साथ एक साल का टेलीविजन करार किया था.

वह ‘क्वांटिको’ में फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की प्रतिभाशाली, लेकिन भुतहा प्रशिक्षु एलेक्स वीवर की भूमिका निभाएंगी.

धारावाहिक की कहानी युवा एफबीआई रंगरूटों के एक समूह के इर्दगिर्द घूमती है. उनमें से एक अमरीका पर भयावह आतंकवादी हमला करेगा.

धारावाहिक को मार्क गॉर्डन, जोश सैफ्रन और निक पेपर ने बनाया है.

error: Content is protected !!