बाज़ार

ह्युंडई मोटर्स 2437 सैंटा फे वापस मंगाएगी

नई दिल्ली | एजेंसी: वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि कंपनी एसयूवी श्रेणी की अपनी सैंटा फे कारों की 2011 मॉडल में तकनीकी खराबी के चलते कारों को वापस मंगाएगी.

ह्यूंडई मोटर इंडिया के अनुसार, ब्रेक पैडल प्रणाली पर आधारित लैंप स्विच में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए कंपनी ने 2,437 कारें वापस मंगाई हैं.

कंपनी ने वक्तव्य जारी कर कहा, “ह्यूंडई मोटर इंडिया 2011 में निर्मित एसयूवी श्रेणी की अपनी सैंटा फे कारों को वापस मंगाएगी. कंपनी 26 जून, 2011 से 26 सितंबर 2011 के बीच निर्मित कारों को ही वापस मंगाएगी.”

वक्तव्य में आगे कहा गया है, “कार मालिकों को चरण के अनुसार सूचित किया जाएगा, जिससे कि वे अपनी कारें कंपनी में लाकर खराब हिस्से बदलवा सकें.”

error: Content is protected !!