छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मिलेंगी सस्ती दवायें

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में जल्द ही भारत सरकार के द्वारा संचालित ‘जन औषधि स्टोर्स’ खुलेंगी. इनमें सरकारी कंपनियों की तथा कुछ निजी दवा कंपनियों की जीवन रक्षक तथा आवश्यक दवायें अत्यंत कम मूल्यों पर मिला करेंगी. मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में जल्द ही 81 ‘जन औषधि स्टोर्स’ खुलने जा रही है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ रेडक्रास सोसाइटी तथा जीवन दीप समितियों के द्वारा संचालित ‘रेडक्रास मेडिकल स्टोर्स’ ही ‘जन औषधि स्टोर्स’ में बदल जायेंगी.

अब तक जानकार लोग दिल्ली जैसे शहरों में जाकर उच्च रक्तचाप, हृदय रोग. डायबिटीज, दमा, एंटीबायोटिक्स के महंगे दवायें इन ‘जन औषधि स्टोर्स’ से खरीदकर लाया करते थे.

‘जन औषधि स्टोर्स’ में मिलने वाली दवायें तथाकथित ‘जेनेरिक दवाओं’ से कम मूल्य में मिलती हैं. भारत सरकार ने 23 अप्रैल 2008 से इस ‘जन औषधि स्टोर्स’ की शुरुआत की थी. इसमें ‘ब्यूरों ऑफ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया’ के माध्यम से दवायें सप्लाई की जाती हैं. इन दवाओं का चयन केन्द्र के स्तर पर किया जाता है तथा इसकी निगरानी भारत सरकार के औषध विभाग के द्वारा किया जाता है.

अब तक केन्द्र से करीब 25 लाख रुपयों की दवायें छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. उल्लेखनीय है कि लंबे समय से छत्तीसगढ़ में ‘जन औषधि स्टोर्स’ खोले जाने की मांग की जा रही थी.

फिलहाल छत्तीसगढ़ में 6 ‘जन औषधि स्टोर्स’ के लिये लाइसेंस जारी कर दिये गये हैं. केन्द्र सरकार ने कुल 81 ‘जन औषधि स्टोर्स’ छत्तीसगढ़ में खोलने की इजाजत दे दी है.

इन ‘जन औषधि स्टोर्स’ में सरकारी क्षेत्र की दवा कंपनियां इंडियनड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, हिन्दुस्तान इंटीबायोटिक लिमिटेड, बेंगाल केमिकल एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, कर्नाटक ड्रग एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड तथा राजस्थान ड्रग एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के द्वारा बनाई गई दवायें ही मिलती हैं.

सस्ती तथा उच्च गुणवत्ता वाले दवाओँ के मूल्य
इऩ ‘जन औषधि स्टोर्स’ में हृदय रोग तथा दर्द की दवा एस्प्रीन के 150 मिलीग्राम की 10 गोली 5.12 रुपयों में मिलती हैं. दर्द की दवा एसायक्लोफेनिक के 100 मिलीग्राम की 10 गोली 6.77 रुपये में मिलेंगी.

इसी तरह से पैरासिटामॉल के 500 मिलीग्राम की 10 गोली 7.23 रुपयों में, एंटीबॉयोटिक सीफोटैक्सीन के 500 मिलीग्राम इंजेक्शन की एक शीशी 29.13 रुपयों में, एँटीबायोटिक सैफट्रिआक्सिन 1000 मिलीग्राम + टेजोबैक्टम 125 मिलीग्राम का इंजेक्शन मात्र 45.99 रुपयों में, एँटीबायोटिक लीवोफ्लॉक्सासिन के 500 मिलीग्राम की 10 गोली 49.80 रुपयों में मिला करेगी. इऩ दवाओँ के मूल्य निजी दवा कंपनियों के द्वारा बेचे जा रहें दवाओं के मूल्य से कई गुना कम हैं.

‘जन औषधि स्टोर्स’ में मिलने वाले अन्य दवाओं के मूल्य देखने क्लिक करें.

error: Content is protected !!