रायपुर

‘छत्तीसगढ़ सरकार किसान विरोधी’

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राज्य सरकार को किसान विरोधी करार दिया है. सराईपाली में संवाददाताओं से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि पहले बिजली के बिल 500 रु के आते थे जो अब 5000 रु का आता है. उन्होंने सवाल किया कि मनमाने बिजली के बिल के बाद भी करोड़ों का घाटा क्यों हो रहा है.

अजीत जोगी ने केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि यूपीए द्वारा शुरु किये गये जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपीए की 72 योजनाओँ में से 42 को बंद कर दिया गया है. पूरे छत्तीसगढ़ में 1900 स्कूल बंद की जा रही है. अस्पतालों की हालत खराब है. उन्होंने सरायपाली में 100 बिस्तर अस्पताल भवन बनने के बाद उसमें डॉक्टरों और अन्य व्यवस्था नहीं कर पाने के लिए भी सवाल उठाया.

अजीत जोगी ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि पिछले 15 दिनों में जो भी घोटाले के मामले आए उसमें भी वे मौन साधे रहे. वर्तमान में 4 महिला नेत्री आरोपों से घिरी हैं. जबकि कांग्रेस शासन में कांग्रेस में कलमाड़ी और अशोक चौहान पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया था.

error: Content is protected !!