पास-पड़ोस

भोपाल गैस पीड़ितों का 3 दिसंबर को प्रदर्शन

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 वर्ष पहले हुए गैस हादसे से मिले जख्म अब भी ताजा हैं, और पीड़ितों का गुस्सा चरम पर है. यही कारण है कि हादसे की 30वीं बरसी पर बुधवार तीन दिसंबर को तमाम संगठनों के बैनर तले हजारों पीड़ित सड़कों पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार करेंगे. भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन द्वारा तीन दिसंबर को गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार का कहना है कि गैस हादसे हादसे के प्रभावित पिछले चार वर्षो के दौरान अपनी चार सूत्री मांगों को पूरा कराने के संदर्भ में मुख्यमंत्री चौहान को अब तक चार हजार ज्ञापन भेज चुके हैं.

जब्बार ने कहा कि 30वीं बरसी पर फिर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस ज्ञापन में राज्य सरकार से संबंधित मांगें होंगी.

वहीं भोपाल गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति की संयोजक साधना कार्णिक के नेतृत्व में गैस पीड़ित यूनियन कार्बाइड के सामने बनी मूर्ति के करीब एक जनसभा करेंगे. इस जनसभा में पीड़ितों को उनका हक दिलाने की एक बार फिर जोरदार मांग की जाएगी.

error: Content is protected !!