तृणमूल के 294 उम्मीदवार घोषित, 51 महिलाओं को टिकट
कोलकाता | डेस्क: तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 294 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं.ममता बनर्जी की पार्टी ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं, उनमें 51 महिलाएं भी शामिल हैं.
पार्टी ने अनुसूचित जाति के 79 उम्मीदवार और अनुसूचित उपजाति के 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी. ममता इस बार भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस सीट से शोभन मुखर्जी को टिकट दिया गया है.
यहां चुनाव आयोग ने आठ चरणों में मतदान की योजना बनाई है. पहले चरण में 30 सीटों के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 7 चरणों में शेष सीटों पर चुनाव होगा.
चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीती थीं.
कांग्रेस ने 44, वाम दलों ने 26 और भाजपा ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी.
पश्चिम बंगाल की विधानसभा में बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.