खेल

भारत ने जीती वनडे सीरिज़

कानपुर | एजेंसी: ओपनर शिखर धवन (119) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने कानपुर में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा कर श्रृंखला 2-1 से जीत ली. भारत ने कोच्चि में खेले गए पहले मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी जबकि कैरेबियाई टीम ने विशाखापट्टनम में दो विकेट से जीत हासिल कर श्रृंखला को बराबर किया था.

कैरेबियाई टीम ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 264 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 46.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 23 रनों पर नाबाद लौटे.

धवन ने अपने करियर का पांचवां शतक लगाने वाले अब तक की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी मे 95 गेंदों पर 20 चौके लगाए. धवन के अलावा युवराज सिंह ने 55 और सुरेश रैना ने 34 रनों का योगदान दिया. धवन ने युवराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 129, विराट कोहली (19) के साथ दूसरे विकेट लिए 32 और 43 गेंदों पर तीन चौके लगाने वाले रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 28 रन जोड़े.

कोहली का विकेट 60 के कुल योग पर गिरने के बाद युवराज ने धवन का शानदार साथ दिया और 74 गेंदों पर सात चौके लगाए. युवराज का विकेट 190 और धवन का 218 रनों के कुल योग पर गिरा. धवन की विदाई के बाद 23 गेंदों पर तीन चौके लगाने वाले कप्तान धौनी और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े. वेस्टइंडीज की ओर से रवि रामपाल और ड्वेंन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए. इसमें मार्लन सैमुएल्स के 71 और कीरन पॉवेल के 70 रन शामिल हैं. भारत की तरफ से रविचंद्रन आश्विन ने दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद समी, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.

वेस्टइंडीज की तरफ से 93 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाने वाले सैमुएल्स और 81 गेंदों पर नौ चौके जड़ने वाले पॉवेल के अलावा डारेन ब्रावो ने 51 और डारेन सैमी ने 37 रन बनाए. ब्रावो ने 53 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. बीते मैच में कैरेबियाई टीम को जीत दिलाने वाले सैमी ने एक बार फिर बल्ले के साथ कमाल करते हुए 29 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए.

कानपुर में पांच साल बाद कोई मैच खेला गया. यहां भारत ने अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड को हराया था और उससे पहले पाकिस्तान को पटखनी दी थी. इस मैदान पर भारत 12 में से नौ मैच जीत चुका है.

error: Content is protected !!