बाज़ारराष्ट्र

क्रोनी कैपिटलिस्म है मोदी का उदारवाद

नई दिल्ली | एजेंसी: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि जिस प्रकार के उदारवाद की बात मोदी कर रहे हैं, वह ‘क्रोनी कैपिटलिज्म’ है

चिदंबरम ने मोदी पर आरोप लगाया कि उनके उदारवाद का मकसद सिर्फ कारोबारियों के एक समूह को ही संतुष्ट करना है. चिदंबरम यहां कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

चिदंबरम ने कहा कि कारोबारी समुदाय आम तौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के साथ संतुष्ट है और मोदी उनके एक समूह को ही संतुष्ट कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, “कारोबारी मनमोहन सिंह और उनके वित्त मंत्री के साथ खुश हैं. कारोबारियों का एक निश्चित समूह ही है, जो भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ सुविधा महसूस करता है.”

चिदंबरम ने कहा, “वह (मोदी) जिस ब्रांड के उदारवाद की बात कर रहे हैं, वह क्रोनी कैपिटलिज्म है.”

error: Content is protected !!