राष्ट्र

फिर 7.1 तीव्रता का भूकंप

नई दिल्ली | संवाददाता: नेपाल में फिर से 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है. नेपाल के काठमांडू के अलावा उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. हिमालयी देश नेपाल को मंगलवार को हिलाकर रख देने वाले भूकंप का केंद्र माउंट एवरेस्ट के करीब बताया गया है. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर काठमांडू में नामचे बाजार से 68 किलोमीटर दूर स्थित है.

नामचे बाजार माउंट एवेरस्ट की चढ़ाई का शुरुआती बिंदु है. नामचे बाजार और एवरेस्ट के बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर है. एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है.

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. बिलासपुर औऱ रायपुर के साथ-साथ जशपुर, सरगुजा के इलाकों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये.

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के कारण दिल्ली मेट्रो का संचालन रोक दिया गया है. दिल्ली मेट्रो ने सभी ट्रेनों के संचालन को रोक दिया है.

error: Content is protected !!