बाज़ार

SBI: आय बढ़ा, एनपीए घटा

मुंबई | समाचार डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक का तीसरे तिमाही में पिछले साल की तुलना में शुद्ध लाभ, कुल आय, बैंक में जमा रकम तथा बैंक का ऋण पिछले साल की तुलना में बढ़ा है. वहीं, बैंक की कुल गैर निष्पादित परिसंपत्तियों में कमी आई है. जो इस बात का संकेत है कि भारतीय स्टेट बैंक की माली हालत ठीक है तथा वह मुनाफा कमाने वाले बैंकों में शामिल है. भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 30 फीसदी अधिक रहा. बैंक को इस अवधि में 2,910 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. एक साल पहले समान अवधि में यह शुद्ध लाभ 2,234 करोड़ रुपये था.

आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय 43,784 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 39,067 करोड़ रुपये थी.

बैंक में कुल 15,10,077 करोड़ रुपये का जमा हुआ हुआ, जो साल-दर-साल आधार पर 11.86 फीसदी अधिक है.

बैंक का कुल ऋण 12,65,483 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 6.91 फीसदी अधिक है.

31 दिसंबर 2014 तक बैंक की कुल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां 61,991 करोड़ रुपये थी, जो 31 दिसंबर 2013 तक 67,799 करोड़ रुपये थी.

बुरे तथा इस प्रकार के अन्य ऋणों के लिए प्रावधान करीब 5,235 करोड़ रुपये का किया गया, जो एक साल पहले 4,150 करोड़ रुपये का था.

error: Content is protected !!