छत्तीसगढ़

विदेशी सैलानियों को मोह रहा राजिम कुंभ

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के राजिम कुंभ में पिछले कुछ वर्षो से विदेशी पर्यटकों का आना लगातार जारी है. यहां आने वाले पर्यटक राजिम की महत्ता को देख गुनगान करते नहीं थकते हैं. अबकी बार भी यहां कुछ विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. जिनकों राजिम मेले की छटा ने मोहित कर दिया है. अब वे जब भी मौका मिलेगा, यहां आने को लालायित हैं.

इन विदेशी मेहमानों की जुबान से वेरी गुड, वेरी नाइस राजिम निकल ही जाता है. गुरुवार की शाम संत समागम स्थल में नीदरलैंड से आए दो विदेशी पर्यटक मिस्टर यन तथा मिसेस लिया घूम भी रहे थे. उनके साथ भारत सरकार के गाइड सुमंत दास थे. विदेशी पर्यटकों को देख मेले में आए लोगों की उत्सुकता उनके और नजदीक ले जा रही थी. इन लोगों ने बताया कि हर साल जाड़े के मौसम में भारत भ्रमण के लिए आते हैं. अभी ओड़िशा से सीधे राजिम कुंभ में आए हैं.

मिस्टर यन ने बताया कि वे भारत से बहुत प्यार करते हैं. गरीब बच्चों के लिये बहुत कुछ करना चाहते हैं, क्योंकि बच्चे का देश का भविष्य हैं. यदि उनका भविष्य सुधारा जाए तो देश का विकास हो सकता है. यही नहीं मिस्टर यन चेन्नई, मदुरई के पास अनाथ आश्रम भी चलाते हैं, जहां 400 से अधिक बच्चे रहते हैं. इनमें ज्यादातर लड़कियां हैं.

उनसे पूछा गया कि राजिम कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि यहां हम पहली बार आए हैं.

यहां का नजारा काफी आकर्षक है. यहां बहुत अच्छा लगा. हमें बहुत अधिक खुशी हुई. मौका मिला तो अगले बार यहां फिर आयेंगे. दोनों घूम-घूमकर साधु संतों का फोटो भी ले रहे थे तथा स्थानीय लोगों के साथ भी फोटो खिंचवा रहे थे. देर रात तक पूरा मेला क्षेत्र का वे घूम घूम कर मजा लेते रहे.

गौरतलब है कि सूबे के विख्यात राजिम मेले में हर वर्ष विदेशी पर्यटकों के आने की संख्या बढ़ती जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!