बाज़ार

देश का व्यापार घाटा घट रहा है

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: निर्यात बढ़ने तथा आयात घटने से देश का व्यापार घाटा घट रहा है. जनवरी माह में देश का व्यापार घाटा पिछले 11 माह में सबसे कम रहा है. जाहिर है कि इससे विदेशी मुद्रा की बचत हुई है. देश का व्यापार घाटा जनवरी महीने में 8.32 अरब डॉलर रहा, जो पिछले 11 महीने का निचला स्तर है. यह साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी से अधिक गिरावट है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक, जनवरी 2014 में व्यापार घाटा 9.43 अरब डॉलर था.

दिसंबर 2014 में भी व्यापार घाटा 9.45 अरब डॉलर दर्ज किया गया था.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य अवधि में निर्यात साल-दर-साल आधार पर 11.12 फीसदी कम रहा और यह 23.88 अरब डॉलर का रहा, जो दिसंबर 2014 में 25.39 अरब डॉलर था.

अप्रैल-जनवरी में निर्यात 2.44 फीसदी बढ़कर 265.03 अरब डॉलर रहा.

अप्रैल-जनवरी में आयात 2.17 फीसदी बढ़ा और 383.41 अरब डॉलर रहा. इस दौरान 118.37 अरब डॉलर का घाटा हुआ.

जनवरी में स्वर्ण आयात 8.13 फीसदी बढ़ा और 1.55 अरब डॉलर रहा.

error: Content is protected !!