ताज़ा खबरदेश विदेश

भारत पहुंचा ओमिक्रॉन

नई दिल्ली | डेस्क: भारत में भी ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं.कोविड 19 के इस नए वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में दहशत है.

अब ओमिक्रान ने भारत में भी दस्तक दे दी है.

भारत सरकार के अनुसार, दोनों मामले कर्नाटक के हैं.

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि की.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने बताया कि बीती रात INSACOG ने कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी निजता को देखते हुए पहचान ज़ाहिर नही की जाएगी.

लव अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में जो भी आए हैं, उनकी पहचान कर टेस्ट किया जा रहा है.

error: Content is protected !!