आडवाणी आज भी नहीं आएंगे गोवा

गोवा | संवाददाता: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दूसरे दिन भी शामिल नहीं होंगे. उनके पेट में दर्द है. पार्टी के इस अधिवेशन से दूरी रखने वाले दूसरे नेता भी शनिवार को शामिल नहीं हो रहे हैं.

इससे पहले कहा गया था कि लालकृष्ण आडवाणी अधिवेशन के दूसरे दिन शामिल होंगे लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने एक बार फिर से इस अधिवेशन में शामिल होने में असमर्थता जताई है. इससे पहले यह खबर थी कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव समिति की कमान सौंपने की तैयारी कर ली गई है. कहा जा रहा है कि मोदी को चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपे जाने की तैयारी की बात से आडवाणी नाराज हैं और यही वजह है कि वह इस बैठक से दूरी बनाए रखना चाहते हैं.

1980 में भाजपा के गठन के बाद ये पहला मौक़ा है जब आडवाणी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो रहे. उनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह और उमा भारती भी शुक्रवार की बैठक में शामिल नहीं हुईं.

error: Content is protected !!