कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख पार
नई दिल्ली | डेस्क: दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 25 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 71 हज़ार के आंकड़े को पार कर गई है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटि के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,71,152 हो गई है जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24 लाख 94 हज़ार 915 हो गई है. हालांकि छह लाख से ज़्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला वायरस क़रीब 25 लाख लोगों को संक्रमित कर चुका है जिसमें अमरीका सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. अमरीका में अब तक क़रीब 43 लाख लोग मारे जा चुके हैं और सात लाख 87 हज़ार लोग संक्रमित हुए हैं.
दो अप्रैल तक दुनिया भर में 10 लाख लोग संक्रमित हुए थे, 15 अप्रैल तक 20 लाख और 21 अप्रैल तक 25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.
अमरीका के बाद स्पेन में 24 हज़ार, इटली और फ़्रांस में 20-20 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. ब्रिटेन में अब तक 16 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.
अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 84 हज़ार से ज़्यादा हो गई है, जबकि वहां अब तक 42 हज़ार 138 लोगों की मौत हुई है.