चुनाव विशेषछत्तीसगढ़ विशेष

छत्तीसगढ़ में 37 कांग्रेस विधायक खतरे में

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सर्वेक्षण में कांग्रेस पार्टी के कम से कम 37 विधायकों की हालत खराब बताई जा रही है.माना जा रहा है कि अगर ये विधायक अपने ही इलाके से चुनाव लड़ते हैं तो इनका जीतना मुश्किल होगा.

इस साल अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 अक्टूबर के आसपास छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लग जाएगी.

राज्य में नवंबर में विधानसभा चुनाव की संभावना जताई जा रही है.

इस बीच कांग्रेस पार्टी के एक आंतरिक सर्वेक्षण में कहा जा रहा है कि राज्य के 90 में से 71 सीटों पर अभी कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.

लेकिन इनमें से पांच मंत्रियों समेत 37 विधायकों की स्थिति ठीक नहीं है.

हालांकि यह बात बहुत साफ है कि चुनाव की घोषणा होने में अभी सौ दिन के आसपास का वक्त बचा है. इसके अलावा प्रतिद्वंद्वि उम्मीदवारों की स्थिति क्या होगी, उस पर भी इन उम्मीदवारों की हार-जीत तय होगी.

फिलहाल चुनाव पूर्व के सर्वेक्षण में जिन विधायकों की सीट खतरे में बताई जा रही है, उनके नाम ये रहे-

इन कांग्रेस विधायकों की स्थिति है खराब

02-मनेन्द्रगढ़डॉ. विनय जायसवाल
06-प्रतापपुर (अ.ज.जा.)डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम
07-रामानुजगंज (अ.ज.जा.)श्री बृहस्पत सिंह
08-सामरी (अ.ज.जा.)श्री चिन्तामणि महराज
12-जशपुर (अ.ज.जा.)श्री विनय कुमार भगत
13-कुनकुरी (अ.ज.जा.)श्री यू. डी. मिंज
15-लैलूंगा (अ.ज.जा.)श्री चक्रधर सिंह सिदार
16-रायगढश्री प्रकाश नायक
17-सारंगढ (अ.जा.)श्रीमती उत्तरी जांगडे
22-कटघोराश्री पुरूषोत्तम कंवर
23-पालीतानाखार (अ.ज.जा.)श्री मोहित राम
28-तखतपुरडॉ. रश्मि आशिष सिंह
36-चन्द्रपुरश्री रामकुमार यादव
39-सराईपाली (अ.जा.)श्री किस्मत लाल नन्द
40-बसनाश्री देवेन्द्र बहादुर सिंह
41-खल्लारीश्री द्वारिकाधीश यादव
42-महासमुन्दश्री विनोद चन्द्राकर
43-बिलाईगढ़ (अ.जा.)श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय
44-कसडोलसुश्री शकुन्तला साहू
47-धरसींवाश्रीमती अनिता शर्मा
52-आरंग (अ.जा.)डॉ. शिवकुमार डहरिया
54-राजिमश्री अमितेश शुक्ल
56-सिहावा (अ.ज.जा.)डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
60-डौंडीलोहारा (अ.ज.जा.)श्रीमती अनिला भेंडिया
65-भिलाई नगरश्री देवेन्द्र यादव
67-अहिवारा (अ.जा.)श्री गुरु रुद्र कुमार
68-साजाश्री रविन्द्र चौबे
69-बेमेतराश्री आशीष कुमार छाबड़ा
70-नवागढ़ (अजा)श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे
71-पंडरियाश्रीमती ममता चन्द्राकर
72-कवर्धाश्री अकबर भाई
77-खुज्जीश्रीमती छन्नी चंदू साहू
79-अंतागढ़ (अ.ज.जा.)श्री अनूप नाग
81-कांकेर (अ.ज.जा.)श्री शिशुपाल सोरी
86-जगदलपुरश्री रेखचंद जैन
88-दन्तेवाड़ा (अ.ज.जा.)श्रीमती देवती कर्मा
89-बीजापुर (अ.ज.जा.)श्री विक्रम मंडावी
error: Content is protected !!