छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर सेंट्रल जेल का कैदी फरार

बिलासपुर | समाचार डेस्क: बिलासपुर सेंट्रल जेल का सजायाफ्ता कैदी अस्पताल से फरार हो गया. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती कैदी सुबह-सुबह फरार हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सजायाफ्ता कैदी 40 वर्षीय मोहम्मद कबीर को इलाज के लिये 16 अक्टूबर को सिम्स के टीबी वार्ड में भर्ती कराया गया था. कैदी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

अदालत ने मोहम्मद कबीर को डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने के लिये 15 वर्ष के कठिन कारावास की सजा सुनाई थी.

सुबह जब नाश्ते के समय उसकी हथकड़ी खोली गई थी तथा सभी मरीज नाश्ता ले रहे थे उसी समय वह फरार हो गया. हालांकि, उस समय ट्यूटी कर रहे जेल प्रहरी गोपी कुमार डहरिया ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि कैदी शौचालय के रौशनदान से भाग गया है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भोपाल की सेंट्रल जेल से सिमी के 8 विचाराधीन कैदियों के फरार हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ में भी सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिये जेल प्रशासन ने निर्देश दिया था.

उसके बावजूद अस्पताल से कैदी का फरार हो जाना दर्शाता है कि भोपाल जेलब्रेक से सबक नहीं लिया गया है.

error: Content is protected !!