छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 36 लाख बच्चे पिएंगे पोलियो ड्रॉप्स

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के पांच साल तक के 36 लाख से ज्यादा बच्चों को रविवार को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी.

रायपुर जिले में तीन लाख 19 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. छूटे हुए बच्चों को सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर दो बूंद दी जाएगी. जनवरी में भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई थी.

एक पत्रवार्ता में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है. छत्तीसगढ़ में भी पिछले साढ़े 11 साल से पोलियो का कोई केस नहीं आया है. यह बड़ी उपलब्धि है. विशेष अभियान के लिए 80 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

रविवार को नियमित बूथ केंद्र के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट में भी बूथ बनाए जाएंगे. ईंट भट्ठों में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को ड्रॉप पिलाने के लिए व्यवस्था की गई है. केंद्र से 45 लाख 34 हजार पोलियो वैक्सीन मिले हैं. बच्चों को ड्राप पिलाने के लिए 23 हजार 600 बूथ बनाए गए हैं.

error: Content is protected !!