छत्तीसगढ़ अंतागढ़ में भाजपा उम्मीदवार विजयी September 20, 2014 cgkhabar 1 Comment antagarh, BJP, chhattisgarh, अंतागढ़, छत्तीसगढ़, भारतीय जनता पार्टी, भोजराज नाग रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए कराए गए उपचुनाव में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भोजराज नाग को जीत मिली. इस सीट पर भोजराज ने 51,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. अंतागढ़ सीट पर 13 सितंबर को मतदान कराया गया था.
Pingback: अंतागढ़ उपचुनाव: HC में याचिका दायर