छत्तीसगढ़सरगुजा

चोरी की तिजोरी बच्चों को मिली

अंबिकापुर | संवाददाता: अंबिकापुर में रेलवे की चोरी गई तिजोरी रकम सहित बच्चों को गुरुवार को मिल गई है. उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर के कलेक्टोरेट में रेलवे का रिजेर्वेशन काउंटर है. मंगलवार तथा बुधवार की दरम्यानी रात को उसे चोरों ने ग्रिल काटकर चुरा लिया था. पुलिस में रेलवे ने मामला दर्ज कराया था. तिजोरी में 1 लाख 35 हजार से ऊपर की रकम तथा दस्तावेज़ थे.

गुरुवार को जब अंबिकापुर के सत्तीपारा में बन रहे कालोनी के पास बच्चे खेल रहें थे तो उन्हें नाले के पाइप के अंदर तिजोरी दिखी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आकर तिजोरी को बरामद किया.

चोरों द्वारा तिजोरी को खोलने की कोशिश की गई थी परन्तु वह उनसे न खुल सकी इसीलिये उसे सत्तीपारा के निर्माणधीन नाले में छुपा दिया गया था. किसे मालूल था कि जिस तिजोरी को पुलिस न खोज पाई उसे बच्चे खेल-खेल में खोज निकालेंगे.

जब रेलवे के कर्मचारियों ने बरामद तिजोरी को खोलने की कोशिश की तो खुली नहीं जिससे ज्ञात हुआ कि चोरों ने उसे खोलने की कोशिश में उसका लॉक खराब कर दिया था.

बुधवार को जब पुलिस ने तिजोरी की खोज में प्रशिक्षित कुत्ते की मदद ली थी तो वह भी सत्तीपारा में आकर रुप गया था.

error: Content is protected !!